अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा में शामिल, इस जिले से लड़ सकती है चुनाव

नई दिल्ली। जया प्रदा भाजपा में शामिल हो गई हैं। कभी समाजवादी पार्टी से रामपुर सीट से दो बार सांसद रहीं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा इस बार भाजपा के टिकट पर वहीं से चुनाव लड़ सकती हैं। भाजपा में रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर काफी समय से मंथन चल रहा था। फिल्म अभीनेत्री जया प्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं। अमर सिंह के साथ जया प्रदा ने भी सपा का दामन छोड़ दिया था। अब जया भाजपा में शामिल हो गई हैं। कुछ समय पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि बॉलिवुड अभिनेत्री से राजनेता का सफर तय करने वालीं जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें बीजेपी की टिकट पर रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

आजम खान- जया प्रदा और अमर सिंह के बीच राजनीतिक त्रिकोण जैसी स्थिति है, इसे समझने के लिए 2004 का रुख करना होगा। उस दौरान आजम ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के खिलाफ कांग्रेस की बेगम नूर बानो के खिलाफ जया प्रदा को उतारा था। जया ने इस चुनाव में जीत दर्ज की और इस तरह समाजवादी पार्टी को इस सीट से पहली जीत मिली। हालांकि, बाद में आजम और जया प्रदा के बीच मनमुटाव बढ़ता गया। 2009 तक हालात ऐसे हो गए कि आजम खान ने समाजवादी पार्टी (एसपी) से नाता तोड़ लिया। इस चुनाव में जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट से एक बार नूर बानो के खिलाफ खड़ी हुईं लेकिन इस बार अमर सिंह अगुवाई कर रहे थे। जया प्रदा एक बार फिर जीत गईं। इस चुनाव को अमर सिंह बनाम आजम खान के रूप में देखा गया था। बाद में जया प्रदा 2014 में बिजनौर से आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*