आपके घर का बजट बिगड़ने वाला है, जल्द ही महंगा हो सकता है दूध, जानिए कीमतें

नई दिल्ली। जल्द आपका महीने का खर्च बढ़ा सकता है ये प्रोडक्ट. दरअसल बात ये है कि CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, स्किम्ड मिल्क के उत्पादन में कमी और डिमांड बढ़ने की वजह से दूध के दाम बढ़ सकते हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं की दूध के दाम में 1-2 लीटर आपको बता दें कि बढ़े हुए दाम अगली तिमाही से लागू होंगे. दूध के दाम बढ़ने से अन्य डेरी प्रोडक्ट्स जैसे मक्खन, दही, घी और फ्लेवर्ड मिल्क आदि भी महंगे हो सकते हैं. हालांकि अमूल और मदर डेयरी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. (ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड के नियमों में हो चुका है बदलाव! इन चीजों के लिए भी मिलेगा 2 लाख का लोन!)

दाम बढ़ने के पीछे ये है वजह
दूध, आइसक्रीम या दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स जल्द ही महंगे हो सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उत्पादन में कमी के चलते दूध की कीमतें 1-2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जहां एक तरफ 2019-20 में दूध का उत्पादन 3 से 4 फीसदी घटने की उम्मीद है. वहीं दूध की खपत 6-7 फीसदी बढ़ने से भी दूध के दाम बढ़ेंगे.

2017 में 1 रुपये/लीटर बढ़े थे दूध के दाम
आखिरी बार दूध के दाम 2017 में बढ़े थे. 2017 में दूध के दाम 1 रुपये प्रति लीटर से बढ़े थे. CRISIL रिपोर्ट के मुताबिक, इस वजह से स्किम्ड मिल्क का स्टॉक जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है. दूनिया भर में स्किम्ड मिल्क के दाम 20 फीसदी से बढ़े हैं. मार्च 2018 के अंत में स्किम्ड मिल्क का 3 लाख टन का स्टॉक था. लेकिन इस स्टॉक के अब 25 फीसदी से घटने की उम्मीद है. बिना मलाई के दूध को स्किम्ड मिल्क कहते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*