सावधान! आपके बैंक खातों से इस तरह पैसा चोरी हो रहा है, ऐसे रखें सेफ

नई दिल्ली। देश का बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए अलर्ट जारी किया है. PNB का कहना है कि आपकी जानकारी के बिना स्पाईवेयर आपका प्राइवेट डाटा चोरी कर रहा है. इस चोरी की जानकारी का उपयोग पहचान की चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है. बैंक ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.
क्या है स्पाईवेयर- यह आपकी जासूसी करने के लिए बनाया गया है. यह खुद को बैक ग्राउंड में छिपा कर आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को चेक करता है. यह आपकी आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और नेट चलाने की आदत को पढ़ता है. यह कीबोर्ड, वीडियो और माइक्रोफोन आदि की चीजें रिकॉर्ड कर सकता है.
बैंक ने ट्वीट कर बताया कि स्पाईवेयर के जरिए ग्राहकों का प्राइवेट डाटा चुराया जा रहा है. बैंक का कहना है कि ग्राहकों के डाटा में फोन कॉल हिस्ट्री, टेस्ट मैसेज, यूजर का लोकेशन, ब्राउजर हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट लिस्ट, ईमेल और फोटो शामिल हैं.
कैसे रहें सुरक्षित- अच्छा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें. कोई नकली सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें, इनके जरिये मेल वेयर आपके सिस्टम में आ सकता है. एंटी वायरस के नकली पॉप अप पर कभी क्लिक ना करें. अपने सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें. पायरेटेड एप या सॉफ्टवेयर से हमेशा बचें. इनमें मेल वेयर हो सकता है.
बैंक खाते से पैसे निकलने पर तुरंत करें ये काम- कस्टमर केयर को फोन कर कार्ड ब्लॉक कराएं. इसके बाद जितनी जल्दी हो सके पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं और उसका रेफरेंस नंबर या शिकायत की फोटो लेकर उसे संबंधित बैंक के साथ शेयर करें. समस्या का समाधान नहीं होने पर आरबीआई बैंक के लोकपाल को शिकायत करें.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*