कश्मीर में हटा 370 या 35A तो हो सकती है फ्रांस जैसी क्रांति:फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कश्मीर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे हैं. पीएम मोदी ने साफ़ कहा कि आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A को लेकर उनकी पार्टी का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है. उन्होंने कहा कि कश्‍मीर की समस्या बेहद पुरानी है. जब तक ये दोनों धाराएं हटाई नहीं जाएंगी, वहां का विकास मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कश्मीर को इस स्थिति में पहुंचाने के लिए कुछ राजनीतिक परिवार जिम्मेदार है.
वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने मोदी के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है. फारूक ने News18 से बातचीत में कहा कि बीजेपी हमेशा से कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाती आई है. मैं इनसे पूछता हूं कि इन्होंने कश्मीर की जनता के लिए आज तक किया क्या है? इन्होंने चुनाव से पहले 80,000 करोड़ रुपए का वादा किया था, लेकिन आज भी कश्मीर में युवा पत्थर उठा रहा है. इन्होंने देश और कश्मीर के युवाओं से जो वादे किए थे, उसका जवाब कौन देगा? क्या प्रधानमंत्री कश्मीर में फ्रांस जैसी किसी क्रांति होने का इंतज़ार कर रहे हैं. हम इज्ज़त के साथ भारत के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन बेइज्जती नहीं सहेंगे.
मोदी ने साधा मायावती पर निशाना
पीएम मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगातार हार के बाद मायावती हताश हो गई हैं. मायावती अब डूबती हुई नैया हैं और बचने के लिए मुसलमानों का सहारा ढूंढ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगातार हार के बाद इसी तरह की बातें होती हैं. मायवती की मजबूरी है, अगर उन्हें कैसे भी बचना है तो इधर-उधर करके वोट मांगती रहेंगी.
मायावती के अलावा पीएम मोदी ने में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर आयकर छापे का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे घोटालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस देश में जो भी गुनाह करेगा, कानून उसे नहीं छोड़ेगा.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*