घमासान: कांग्रेसी मंत्री के बिगड़े बोल—लोकसभा चुनाव में फिर ‘नीच’ की वापसी

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अब लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने पीएम मोदी को नीच कहा है. मंत्री ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पागल कहा है.
लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है और इसके साथ ही नेताओं की बदजुबानी का सिलसिला भी तेज हो गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ की एक चुनावी रैली के दौरान राज्य में मंत्री सुखदेव पांसे ने पीएम मोदी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पागल और नीच कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज पागल हो गए हैं. इन लोगों ने टुटपुंजिया हरकत की है. ऐसे नीच लोगों को हमें जवाब देना है.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मणिशंकर अय्यर ने पीएम के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद राजनीतिक हो-हल्ले के बीज उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. अब लोकसभा चुनावों के दौरान भी मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर राजनीति गर्माना तय है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*