इस दिन रिलीज होगी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ का ट्रेलर

मुंबई। दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का खूब इंतजार है। अब फिल्म के ट्रेलर की डेट सामने आई है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2स का ट्रेलर 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है इस बात की जानकारी तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल है। इस फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे नजर आएंगे।

इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहने वाली हैं। अनन्या पांडे इससे पहले एक और पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘करीब एक साल से यानी 9 अप्रैल 2018, शूटिंग के पहले दिन से हम सब एक-दूसरे से कुछ न कुछ सीख रहे हैं। उस दिन से हर दिन मैजिकल लगता है और अब फिल्म रिलीज़ होने में केवल 1 महीने बचे हैं।’

पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक हॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई है। दरअसल इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भी नजर आएंगे। हाल ही में विल स्मिथ ने इस फिल्म के लिए एक गाना शूट किया है। विल स्मिथ ने फिल्म के स्टार्स टाइगर, अनन्या औऱ तारा के साथ गाना शूट किया है। इस फिल्म में राधा का नया वर्जन रीक्रिएट किया जा रहा है। इसी रीक्रिएट वर्जन में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

हाल ही में विल स्मिथ ने बकेट लिस्‍ट से एक एपिसोड शेयर किया था। इस एपिसोड के जरिए उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें कैसा लगा। वीडियो से उन्होंने इस गाने की शूटिंग का एक सीक्वेंस शेयर किए थे। फिलहाल इस फिल्म का सभी को इंतजार है। फिल्म में विल की एंट्री से खूब धमाल होने वाला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*