नोएडा के पोलिंग बूथ पर बांटे गए नमो फूड के पैकेट्स, पुलिस भी शामिल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आदर्श आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इस काम में नेताओं का साथ पुलिस भी दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर, 15-ए में पोलिंग बूथ पर नमो फूड का खाना बांटा जा रहा है. पुलिस खुद ही नमो फूड के पैकेट को अपने गाड़ी में लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची. बीजेपी प्रत्याशी ही इन पैकेट्स को बंटवा रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सुबह 9 बजे तक यूपी की आठ सीटों में औसतन 11.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में और सबसे कम वोटिंग बागपत में दर्ज की गई है. 9 बजे तक सहारनपुर में 13.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है, वहीं बागपत में 10.19 प्रतिशत मत पड़े हैं.

इसके अलावा गाजियाबाद में 12 प्रतिशत, कैराना में 11 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 12 प्रतिशत, मेरठ में 11, बिजनौर में 11.4 प्रतिशत औऱ गौतम बुद्धनगर में 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*