पहले चरण का लोकसभा चुनाव: 213 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, मैदान में 401 करोड़पति और बस 89 महिलाएं

नई दिल्ली। नेशनल इलेक्‍शन वॉच और एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने इन उम्मीदवारों में से 1266 के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के तथ्य चौंकाने वाले हैं. इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में 213 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, मैदान में 401 करोड़पति और बस 89 महिलाएं नेशनल इलेक्‍शन वॉच और एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने इन उम्मीदवारों में से 1266 के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के तथ्य चौंकाने वाले हैं. इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2019 आम चुनावों के पहले चरण के तहत गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण में 1279 उम्मीदवार मुकाबले में होंगे. नेशनल इलेक्‍शन वॉच और एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इन उम्मीदवारों में से 1266 के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के तथ्य चौंकाने वाले हैं. इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर के अनुसार इनमें से 146 तो ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के दस और हत्या के प्रयास के दस घोषित मामले हैं. वहीं 401 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर के अनुसार जिन 13 उम्मीदवारों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं है उनके शपथ पत्र सही तरीके से स्कैन नहीं किए गए हैं और वे अधूरे हैं.

किस पार्टी में कितने हैं दागदार
आपराधिक मामलों में लिप्त उम्मीदवार सबसे ज्यादा कांग्रेस से हैं. कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों में से 35 ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से भी 22 पर गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं बीजेपी के 83 उम्मीदवारों में से 30 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 19 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.
वहीं बसपा, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस के भी कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें बसपा के 32 उम्मीदवारों में से चार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन 1279 उम्मीदवारों में से 12 ऐसे भी हैं जिनको अपराधी घोषित कर दिया गया है. वहीं 12 पर द्वेषपूर्ण भाषण देने के आरोप हैं. एडीआर के अनुसार 91 में से 37 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे भी हैं जिन्हें रेड अलर्ट जोन माना गया है या फिर यहां पर ऐसे उम्मीदवार ज्यादा हैं जिन पर अपराध घोषित किया जा चुका है.

कुल सात प्रतिशत महिलाएं लड़ेंगी चुनाव
1279 उम्मीदवारों में सिर्फ 89 महिलाएं हैं जो इस संख्या का सिर्फ सात प्रतिशत है. न्यूज 18 की एक पूर्व रिपोर्ट के अनुसार भी 2019 के आम चुनावों में महिला उम्मीदवार कम बताई गई थीं. रिपोर्ट के अनुसार आम चुनावों के लिए कांग्रेस के कुल 343 उम्मीदवारों में से सिर्फ 47 म‌हिलाएं (13.6 प्रतिशत) हैं, ऐसा ही बीजेपी के 374 उम्मीदवारों में से सिर्फ 45 महिलाएं (12 प्रतिशत) हैं. इसके विपरीत ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की 42 सीटों पर 17 महिलाएं (40 प्रतिशत) चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी से भी करीब 30 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं.

32 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 401 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संप‌त्ति एक करोड़ या उससे अधिक की है. कांग्रेस यहां भी आगे है और उसके 83 प्रतिशत यानि 69 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. वहीं बीजेपी के 65 (78 प्रतिशत), बसपा के 32, टीडीपी के 25, वाईएसआरसीपी के 22 और टीआरएस के 17 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार लोक सभा के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे इन करोड़पति नेताओं की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.63 करोड़ रुपये है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*