भाजपा ने लिया बड़ा एक्शन: विधायक बाबूलाल के बागी बेटे को पार्टी से निकाला

यूनिक समय भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बगावत भारी पड़ गई। विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी के बागी तेवर पर बीजेपी ने ऐक्शन लिया है। रामेश्वर को पार्टी ने निकाल दिया है। यूपी के आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बगावत भारी पड़ गई।

विधायक के बेटे रामेश्वर चौधरी के बागी तेवर पर बीजेपी ने ऐक्शन लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रामेश्वर चौधरी को पार्टी से निष्कासित किया। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र में भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाए गए सांसद राजकुमार चाहर के विरोध में रामेश्वर चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। रामेश्वर चौधरी ने 15 अप्रैल को नामांकन किया था। इस दौरान भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल भी कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी से मेरी कोई बगावत नहीं है। मैं पार्टी का विरोध नहीं कर रहा हूं। हालांकि इस नामांकन बाद से ही लोकसभा सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई।

यही नहीं भाजपा विधायक बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। भाजपा विधायक बाबूलाल फतेहपुर सीकरी में सीएम योगी की सभा नहीं शामिल हुए थे। वह न ही राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*