Hero और Honda की बिक्री गिरी, इन तीन कंपनियों की स्कूटर बाजार में बढ़ रही डिमांड

नई दिल्ली। स्कूटर बाजार की देश में बढ़ती डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि TVS मोटर कंपनी, Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया और Piaggio की बाजार हिस्सेदारी 2018-19 में बढ़ी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के हाल ही में ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में स्कूटरों की बिक्री 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 67,01,469 यूनिट्स की रही है। वहीं, देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपंनी TVS मोटर की बिक्री 2018-19 में 12.94 फीसद के हिसाब से 12,41,366 यूनिट्स की रही है, जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 10,99,133 यूनिट्स का रहा था।

Suzuki की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
Suzuki मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 में 46 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 6,15,520 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि 2017-18 यह आंकड़ा 4,21,539 यूनिट्स का था। इसी दौरान कंपनी ने 9.1 फीसद की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष 6.27 फीसद थी।

Piaggio की बिक्री बढ़ी
इटली की स्कूटर बनाने वाली कंपनी Piaggio ने 2018-19 में बाजार हिस्सेदारी में मामूली बढ़त की है। यानी अब कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 1.16 फीसद हो गई है, जो कि इससे बीते वर्ष 1.01 फीसद थी। कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में 14 फीसद की वृद्धि के साथ 77,775 स्कूटरों की बिक्री की है, जबकि 2017-18 यह आंकड़ा 68,169 स्कूटरों का था।

Hero की बाजार हिस्सेदारी में आई गिरावट
देश की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Hero Motocorp की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की हिस्सेदारी 10.73 फीसद रही है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष यह 13.14 फीसद थी। कंपनी ने 18.62 फीसद की गिरावट के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में 7,19,087 स्कूटर्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष यह आंकड़ा 8,83,667 यूनिट्स का रहा था।

Honda की बिक्री में भी आई गिरावट
देश की सबसे बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की वित्त वर्ष 2018-19 में 3.7 फीसद की गिरावट के साथ 36,80,403 यूनिट्स की रही है, जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 38,21,542 यूनिट्स का रहा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*