नई दिल्ली। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। बताया जा रहा है कि 5 चर्च और 3 होटल के अंदर धमाके हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बम धमाकों में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि एक धमाका कोलंबो पोर्ट के कोचीकडे चर्च में हुआ, वहीं दूसरा हमला पुत्तलम के पास सेंट सबैस्टियन चर्च के अंदर हुआ। इसके साथ ही कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम धमाकों की खबर है।
शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो में सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली, जिससे कई लोग घायल हुए है। ये बम धमाके ऐसे वक्त किए गए हैं जब दुनिया में ईस्टर संडे का त्यौहार मनाया जा रहा है। धमाके में 5 चर्च को निशाना बनाया गया है। कहा जा रहा है कि श्रीलंका के समय के मुताबिक ये ब्लास्ट पौने 9 बजे हुए हैं।
Leave a Reply