गर्मी ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड

इस बार यूपी में कानपुर के अलावा बांदा, महोबा, कन्नौज, इटावा, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रुखाबाद आदि शहरों में अप्रैल और मई में गर्मी ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। अभी तक इन महीनों में अधिकतम तापमान 18 तारीख के बाद ही 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है।
पहली बार ऐसा हो रहा है कि महीने की 18 तारीख से पहले ही तापमान सबसे ऊपरी पायदान पर पहुंच रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल में भी पारा 44 डिग्री तक जा चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ने, आसमान में पहुंचने वाले कार्बन गैस की अधिकता इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है। सीएसए में स्थापित मौसम विभाग के निदेशक नौशाद खान का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में मौसम बदलाव का यह सिलसिला तेज हुआ है, जिसका प्रभाव अब सामने आने लगा है।
पिछले दिनों देश भर के मौसम विज्ञानियों के सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और वातावरण में बढ़ रही गर्मी को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। चेतावनी जारी की गई थी कि यदि वातावरण में बढ़ने वाले कार्बन और मीथेन गैस में कमी नहीं की जाती है तो तापमान में बढ़ोतरी रुक नहीं पाएगी। मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि अगले दो तीन दिनों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।
मंगलवार का तापमान
अधिकतम- 43 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम- 22.2 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता
अधिकतम- 28 प्रतिशत
न्यूनतम- 8 प्रतिशत
13 को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि मई महीने के शुरुआती दिनों में पड़ रही भीषण गर्मी से 13 मई को राहत मिलने की संभावना है। 12 की रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले दिन घने बादलों के बीच हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इससे तापमान में कमी आ सकती है। फिलहाल यह स्थिति एक दो दिन तक रह सकती है।
अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान
13 को 41.0 डिग्री सेल्सियस
14 को 41.0 डिग्री सेल्सियस
15 को 41.4 डिग्री सेल्सियस
मई में 15 तारीख से पहले तापमान
2 को 41.8 डिग्री सेल्सियस
3 को 37.2 डिग्री सेल्सियस
4 को 39.0 डिग्री सेल्सियस
5 को 40.4 डिग्री सेल्सियस ,
6 को 42.8 डिग्री सेल्सियस
7 को 43.0 डिग्री सेल्सियस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*