अब बनेगा आपकी हेल्थ का डिजीटल लॉकर, जानिए सरकार नया प्लान

नई दिल्ली। आपके एक्स-रे, सीटी स्कैन, MRI जैसे हेल्थ रिकॉर्ड एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे। इसका बड़ा फायदा ये होगा कि आप दुनिया के किसी कोने में बैठे हों अपने पुराने इलाज का हर ब्यौरा डिजिटल हेल्थ लॉकर (Digital Health Locker) के जरिए हासिल कर पाएंगे। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (National Digital Health Mission) की रूपरेखा तैयार करने वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी है।

एक क्लिक पर पाएं हेल्थ रिकॉर्ड
कमेटी ने डिजिटल हेल्थ लॉकर बनाने की सिफारिश की। इससे एक्स-रे, MRI, CT स्कैन एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, अस्पताल का वीडियो, ऑडियो भी उपलब्ध होगा। हालांकि हेल्थ रिकॉर्ड की गोपनीयता भी बरकरार रहेगी. नागरिकों को पर्सनल हेल्थ आइडेंटिटी नंबर की सिफारिश की गई है। UIDAI, IT, स्वास्थ्य मंत्रालय PHI का डिजाइन तैयार करेगा।

बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार डिजिटल लॉकर पेश कर चुकी है. दरअसल Digi Locker में आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे- एजुकेशन डिग्री, आधार कार्ड, PAN कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित रख सकते हैं. डिजी लॉकर के जरिए आप अपने दस्तावेज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दस्तावेजों को उतनी ही मान्यता मिलेगी, जितनी आपकी ओरिजनल दस्तावेज को मिलती है. ये भी पढ़ें: कहीं आपकी दवा तो नहीं हैं जहरीली! हुआ ये बड़ा खुलासा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*