टीएसआई के बेटे के खोए मोबाइल से मांगी गई रंगदारी

वाराणसी। गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित हिंदू पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह को आजमगढ़ में तैनात टीएसआई के बेटे के खोए हुए मोबाइल से कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। कॉल जमानियां रेलवे स्टेशन के पास से की गई थी। इस बात की तस्दीक होने पर लंका पुलिस की एक टीम जमानियां रवाना की गई। आसपास क्षेत्र के संदिग्ध गतिविधियों वाले तीन युवकों से पूछताछ की गई। हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस यह नहीं पता लगा सकी कि डॉ. सिंह को किसने कॉल कर रंगदारी मांगी है।

लंका थाना अंतर्गत सामने घाट क्षेत्र के जानकी नगर कॉलोनी निवासी डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह को 10 मई की शाम तीन बार कॉल कर 24 लाख रुपये रंगदारी देने को कहा गया। रंगदारी न देने पर डॉ. सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी गई। शनिवार को लंका थाने में अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया।
लंका पुलिस तफ्तीश में जुटी तो सामने आया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी उसे 2017 से चंदौली के सकलडीहा में रह कर पढ़ाई करने वाला टीएसआई का बेटा इस्तेमाल करता था। नौ मई को उसका मोबाइल खो गया था। इसके बाद उस मोबाइल से 10 मई को सिर्फ डॉ. सिंह को कॉल की गई। हालांकि पुलिस यही मान रही है कि कॉल करने वाला या उसका करीबी हिंदू पीजी कॉलेज में पढ़ाई करता है। इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि पुलिस की दो टीमें प्रकरण की तफ्तीश कर रही हैं। जल्द ही खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*