विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को गुरदासपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी सनी देओल के लिए वोट अपील की। उन्होंने कहा कि लोग उनके पांच साल के कामों को मद्देनजर रखकर उन्हें वोट करें। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि छह चरणों में मतदान देश में संपन्न हो चुके हैं।
सातवें चरण का मतदान बाकी है। वह इस चुनाव में पीएम मोदी को मिलने वाले पूर्ण बहुमत को प्रचंड बहुमत में बदलने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि सनी जैसे पंजाब के पुत्र को गुरदासपुर भेजने पर विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। इसके अलावा भाजपा ने अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करवाया है। इसलिए देश मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में आतंक पर जहां नकेल कसी है वहीं पाकिस्तान को उसकी जुबान में जवाब देते हुए पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक करके उसके दांत खट्टे किए।
मोदी सरकार ने पहला लक्ष्य स्वच्छता अभियान चलाया। 10 करोड़ शौचालय बनाए गए। गैस कनेक्शन जो पहले 12 करोड़ थे मोदी सरकार के दौरान 13 करोड़ और नये कनेक्शन जारी किए गए। छह करोड़ मुफ्त कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर अभिनेता धर्मेंद्र ने भी मंच से संबोधित किया और सनी के हक में वोट डालने की अपील की।
Leave a Reply