आंधी भी नहीं रोक पाई पीएम मोदी का भाषण, पर्दे उखड़े लेकिन 18 मिनट तक बोलते रहे

पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जनसभा को संबोधित किया। हालांकि इस दौरान तेज आंधी शुरू हो गई। शाम साढ़े चार बजे अचानक मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया। करीब पौने छह बजे रैली स्थल पर चौपर से पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही रैली को संबोधित करना शुरू किया धूल भरी आंधी शुरू हो गई।

इसके बीच भी पीएम ने अपना संबोधन जारी रखा। 18 मिनट बाद जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण समाप्त किया तब भी आंधी चल रही थी। आंधी ने टेंट में लगे पर्दों को भी उखाड़ दिया था। आंधी के कारण पीएम मोदी रैली स्थल से सड़क के जरिए बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे।

कांग्रेस को वोट देना गांधी परिवार को वोट देना है: जगदीश कौर

पीएम मोदी की रैली के दौरान बठिंडा में आंधी

पीएम मोदी की रैली के दौरान बठिंडा में आंधी

सिख दंगों की गवाह जगदीश कौर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस को वोट देना गांधी परिवार को वोट देना है। पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सिख दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाया है। जब तक उनमें सांस रहेगी तब तक वह दंगों के बाकी बचे आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लड़ती रहेंगी।




दंगे के आरोपियों के पक्ष में बयान प्रदेश से गद्दारी: बराड़
पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि सिख दंगों के आरोपियों के हक में बयान देकर कैप्टन ने प्रदेश के साथ गद्दारी की है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस के राज में हो रही बेअदबी पर बरगाड़ी मोर्चा लगाने वाले चुप क्यों हैं।

बरगाड़ी मोर्चा वाले नेता सिर्फ अकाली दल को बेअदबी के लिए बदनाम करने के लिए कैप्टन के इशारे पर सब कर रहे हैं। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़, पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*