
फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम के पास सोमवार की देर रात भाजपाइयों ने एक संदिग्ध युवक को पत्थर कटर मशीन के साथ दबोच लिया। भाजपाइयों ने बसपा नेताओं पर संदिग्ध युवक को लाने का आरोप लगाया।
इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं में नोकझोंक होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस संदिग्ध युवक को थाने ले आई। देर रात तक उससे पूछताछ जारी रही। सातनपुर मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी के दौरान भाजपा समर्थक विनोद को एक संदिग्ध युवक कटर के साथ नजर आया।

ईवीएम स्ट्रांग रूम – फोटो : ani
Leave a Reply