प्रवेश परीक्षा कौन कराएगा नहीं हुआ फैसला, एनटीए ने रुचि दिखाई, अटका मामला

दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2019-20 में स्नातक स्तर के प्रोफेशनल कोर्सेज और स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं कौन कराएगा, इस पर अब तक फैसला नहीं हो सका है। यह परीक्षाएं एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से कराने का प्रस्ताव है। इस पर एनटीए ने रुचि दिखाई है, लेकिन प्रशासन का अब तक एनटीए से कोई समझौता नहीं हुआ है। डीयू प्रशासन के अनुसार इस पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह परीक्षाएं एनटीए से कराने का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में सदस्यों ने सिफारिश दी थी कि वह एनटीए से चुनिंदा यूजी कोर्सेज, पीजी, एमफिल व पीएचडी प्रवेश  परीक्षाएं कराने को लेकर तौर-तरीके देखे। कमेटी चेयरमैन से इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था। इस प्रस्ताव के संबंध में एनटीए से पूछा भी गया था कि क्या वह यह प्रवेश परीक्षाएं करा सकता है।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि एनटीए ने प्रस्ताव पर रुचि दिखाई है, लेकिन अब तक हमारा उनसे कोई समझौता नहीं हुआ है। अभी यह केवल एक प्रस्ताव है। जल्द ही डीयू प्रशासन इस संबंध में फैसला ले लेगा। बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल में पारित होगा या प्रशासन की स्वीकृति होगी, यह तय नहीं है। मालूम हो कि बीते साल एप्टेक ने डीयू की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की थी। दाखिले की हलचल शुरू होने पर डीयू ने प्रवेश परीक्षा को लेकर टेंडर भी निकाले थे। बताया जा रहा है कि इसमें किसी एजेंसी ने रुचि नहीं दिखाई। बाद में डीयू ने प्रवेश परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कराने पर विचार किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*