चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी! कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, बोलीं- राजनीति ही करूंगी…

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. कंगना ने इशारा किया कि लोकसभा चुनाव में अगर वो जीतती हैं, तो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया को छोड़ सकती हैं. क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है. मंडी की बेटी कंगना जोर शोर … से प्रचार में जुटी हैं. उन्हें उम्मीद है इस चुनाव में उनकी जीत होगी. कंगना ने आज तक से खास बातचीत में फिल्मों, लोकसभा चुनाव और राजनीति पर बात की. यहां कंगना ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया. जानें क्या.

राजनीति के लिए बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना?

कंगना ने इशारा किया कि लोकसभा चुनाव में अगर वो जीतती हैं, तो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया को छोड़ सकती हैं. कंगना से पूछा गया- फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएगी? इस पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी कर…

”अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी. मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी. मुझे कई फिल्मम…

मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ. आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं यह तो अच्छा नहीं है. मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी. मुझे लगता है सबसे पहले लोगों .की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए.’

राजनीति और फिल्मी दुनिया में कितना फर्क?

एक्ट्रेस से पूछा गया कि फिल्मों के मुकाबले राजनीति की लाइफ एकदम अलग होती है. क्या ये सब उन्हें जंच रहा है? … जवाब में कंगना बोलीं- फिल्मों की एक झूठी सी दुनिया है. वो अलग वातावरण बनाया जाता है. एक बबल बनाया जाता है लोगों को आकर्षित करने के लिए. लेकिन राजनीति … एक वास्तविकता है. लोगों के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है, मैं नई हूं पब्लिक सर्विस में, बहुत कुछ सीखना है.

 

परिवारवाद पर क्या बोलीं कंगना?

कंगना रनौत ने परिवारवाद पर कहा- स्वाभाविक है. मुझे लगता है कहीं ना कहीं हमने परिवारवाद को फिल्मों और पॉलिटिक्स तक सीमित कर दिया है. परिवारवाद सबकी दिक्कत है और होनी चाहिए. इसका दुनिया में कोई अंत नहीं है. आपको ममता से उभरकर बाहर आना होगा. जहां तक हम खुद को एक्सटेंड करते…

वो परिवार होता है. आज मुझे कहते हैं मंडी की बेटी. ये मेरा परिवार है. ममता में कमजोर नहीं होना है.

वर्कफ्रंट पर कंगना ने फिल्म क्वीन, थलाइवी, तनु वेड्स मनु, फैशन, मणिकर्णिका, गैंगस्टर जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. उनकी… उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है, इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. ये मूवी इसी साल 14 जून को रिलीज होनी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*