लोगों के बुढ़ापे की रोटी का जुगाड़, मिलेंगे 3,000 रुपये

नई दिल्ली। आजकल जिस तरह से संयुक्त परिवार टूटटे जा रहे हैं और एकल परिवार का चलन बढ़ रहा है, उससे विशेषकर निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी वृद्धावस्था में आर्थिक तंगी की चिंता सताना लाजमी हो गया है। लोगों की इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार छोटे दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और अपना स्वयं का कारोबार करने वाले लोगों के लिए पेंशन योजना लेकर आयी है। मोदी सरकार 2.0 ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही इस योजना को मंजूरी दे दी है।

60 साल के बाद हर माह मिलेंगे 3,000 रुपये

मोदी सरकार की इस पेंशन योजना का लाभ दुकानदारों न खुदरा व्यापारियों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलेगा। जिसमें इन्हें 3,000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे। गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में यह वादा किया था। यह पेंशन स्कीम सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाई गई है। देश भर के कारोबारियों के अखिल भारतीय संगठन (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि यह व्यापारिक समुदाय की प्रमुख मांगों में से एक थी।

योजना से 5 करोड़ दुकानदारों के जुड़ने की उम्मीद

इस पेंशन योजना का लाभ अभी देश के करीब 3 करोड़ से ज्यादा दुकानदारों, खुदरा कारोबारियों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को मिलने वाला है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कहना है कि, अगले 3 साल में करीब 5 करोड़ दुकानदारों के इस पेंशन योजना से जुड़ने की उम्मीद है।

18 से 40 के बीच हो आयु

एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “डेढ करोड़ रुपये सालाना से कम रकम का कारोबार करने वाले सभी खुदरा कारोबारी, स्वरोजगार करने वाले लोग और दुकानदार जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।”

साझा सेवा केंद्रों पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इस पेंशन योजना में शामिल होने के लिए देशभर में स्थित 3.25 लाख साझा सेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस योजना में व्यक्ति द्वारा जितने रुपये जमा कराए जाएंगे, उतने ही सरकार द्वारा भी जमा कराए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*