World Cup 2019: टॉस जीतकर भी गेंदबाजी कर रही है टीमें, जानिए वजह

नई दिल्ली। क्रिकेट का महामुकाबला यानी वर्ल्ड कप 2019 जारी है। टूर्नामेंट में 6 मैच हो चुके हैं और अभी कई मैच होने बाकी है। अभी तक हुए मैच में खिलाड़ियों की मेहनत के साथ साथ टीम की जीत-हार में टॉस का भी अहम योगदान रहा है। जी हां, पिछले 6 मैचों में टॉस ने अहम भूमिका निभाई है और करीब-करीब सभी मैचों में कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करने के ट्रेंड करने की पीछे कई वजह हैं, जिस कारण कप्तान ऐसा फैसला ले रहे हैं और उसमें सक्सेस रेट भी काफी ज्यादा है। जानते हैं आखिर ये क्या फॉर्मूला है, जिसकी वजह से पहले गेंदबाजी करना टीमों की पहली पसंद रहा है…

पहले आपको बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में 6 मैच हुए हैं और अफगानिस्तान को छोड़कर सभी टीमों के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले मैच में साउथ अफ्रीका, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड, पांचवे मैच में साउथ अफ्रीका, छठे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिर्फ अफगानिस्तान ऐसी टीम थी, जिसने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरना ठीक समझा।

क्यों कर रही हैं पहले गेंदबाजी?

दरअसल, ठंडे मौसम और नमी में घास वाली पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जा रहा है। बता दें कि सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाले मैच के दौरान हल्की ठंड रहती है। ऐसे पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत करने से रोक लेती है और अच्छी शुरुआत ना होने की वजह से स्कोरबोर्ड पर रन का आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ता है। वहीं गेंदबाजी के बाद स्कोर का पीछे करने वाली टीम आसानी से स्कोर पूरा कर लेती है और पिच भी बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाता है। वहीं तेज उछाल की वजह से भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बता दें कि ओवल की घास वाली पिच पर भारत को भी अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।

टीम कप्तान भी खुद इस बात को कबूल चुके हैं कि पहले बल्लेबाजी से उन्हें काफी नुकसान हुआ। उन्होंने टॉस हारने को अहम वजह बताया था, जिसका मतलब है कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज भी यह हिंट दे चुके हैं कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान का कहना है कि आर्द्रता वाले कंडिशन में निश्चित तौर पर हमने गेंदबाजी चुनी और जल्दी विकेट भी हासिल किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*