बल्देव (मथुरा)। एक 10 वर्षीय बच्चे को गर्मी से बचाव के लिए दोस्तों के साथ बम्बे में
नाहना मंहगा पड़ गया। नाहने के दौरान बम्बे में अचानक जलस्तर में वृद्धि हो गई। जिससे वह बम्बे में डूबने लगा, लेकिन उसके साथियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गर्मी से बचने के लिए बलदेव के पुराने बस अड्डे निवासी 10 वर्षीय राहुल अपने दोस्तों के साथ हनुमान चौराहे स्थित बंबे में नहा रहा था। तभी बंबे में अचानक से जलस्तर बढ़ गया, जिससे वह डूबने लगा। अपने साथी को डूबता देख साथ नहाने आए बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पानी से निकाल लिया। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोग राहुल को एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने राहुल को प्राथमिक उपचार मुहैया करा उसकी जान बचाई।
Leave a Reply