LIVE World Cup 2019: होटल से मैदान के लिए निकली टीम इंडिया, मैच में बारिश के आसार

यूनिक समय खेल डेस्क
साउथैम्प्टन। वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया आज अपना पहला मैच खेलेगी। लगातार दो मैच हार चुकी दक्षिण अफ्रीका से रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला होना है। मगर इस वक्त साउथैम्प्टन में काले घने बादल छाए हुए हैं। सूरज लगातार लुका-छिपी कर रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर 3:30 बजे के आसपास बारिश भी हो सकती है। 11 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी बह रही है। ऐसे में घने बादल और तूफानी हवाओं के बीच तेज गेंदबाजों को निश्चित तौर पर मदद मिल सकती है। ब्रिटिश मौसम अधिकारी ने भी बताया कि, ‘दोपहर में बारिश होने की संभावना है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।’
अगर रोज बाउल की पिच की बात करें तो यह ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। टॉस जीतने के बाद कप्तान का फैसला काफी हद तक उस वक्त के मौसम पर भी निर्भर करेगा। बता दें कि मैच से एक दिन पहले टीम इडिया के खिलाड़ियों ने जैसे ही रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए कदम रखा, वहां भारी बारिश ने उनका स्वागत किया। जिससे प्रैक्टिस भी नहीं हो पाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*