ससुराल पहुंचने से पहले हादसे ने छीना ‘सुहाग’

मांट नौहझील मार्ग पर दुल्हा सहित दो की मौत, नवविवाहिता सहित चार घायल

— मातम में बदली शादी की खुशियां
मथुरा।
मंगलवार की सुबह ऐसा हादसा हुआ, जिसने लोगों का दिल झकझोर कर रख दिया। बाबुल के घर से विदा होकर जा रही दुल्हन अपनी ससुराल पहुंचने पहले ही विधवा हो गई। हादसे में दूल्हा और उसकी बुआ की मौत हो गई, जबकि नवविवाहिता समेत चार लोग घायल हैं। इस हादसे ने इनके परिवारों की खुशियां छीन ली हैं।

जानकारी के अनुसार नौहझील थाना क्षेत्र के गांव आंधेरगढ़ी निवासी विनोद के बेटे पिंटू की शादी हाथरस के गांव बल्टीगढ़ी से तय हुई थी। सोमबार को गाँव आंधेरगढ़ी से बारात बल्टी गढ़ी पहुँची और शादी की सभी रस्मे पूरी कर,मंगलवार सुबह ऑल्टो कार से दुल्हन विदा कर गांव की तरफ चल दिये। कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा दूल्हे के बहन बहनोई,चाची और बुआ साथ थे। कार को बहनोई संतोष चला रहे थे। तभी मांट थाना क्षेत्र में गांव प्रेम नगर के समीप नींद की झपकी आने से कार बिजली के पोल से टकराकर कलाबाजी खाते हुए पलट गई।


टक्कर होते ही कार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां दूल्हा पिंटू और उसकी बुआ पुष्पा पत्नी नीरज निवासी हजरतपुर को मृत घोषित कर दिया गया। दुल्हन सर्वेश कुमारी, दूल्हे के फूफा नीरज पुत्र वीरपाल, संतोष पुत्र बाबूलाल समेत चार घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शी बबलू निवासी प्रेमनगर ने बताया कि कार ओवर स्पीड में चल रही थी, तभी अचानक से पलटी खाते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे के बाद दुल्हन और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। जहां शादी की खुशियों का माहौल था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। घायल दुल्हन को अभी तक होश नहीं आया है। चिकित्सको ने गम्भीर घायल दुल्हन सहित सभी को वृंदावन के सौ शैय्या हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*