वृन्दावन। अपने परिवार के साथ वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने आयी हापुड़ की युवती अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
हरिनिकुंज चौराहा स्थित एक होटल में ठहरे श्रद्धालु जवाहरगंज हापुड़ निवासी योगेंद्र पण्डित की 19 वर्षीय पुत्री यशी शर्मा नाटकीय रूप से गायब हो गई। वह अपने परिवार के साथ यहां के मंदिरों के दर्शन करने के लिए आयी थी। पीड़ित पिता ने गुमशुदगी की सूचना बांके बिहारी पुलिस चौकी पर दी गई। पुलिस के अनुसार युवती के पास करीब 50 हजार की नकदी थी और वह होटल से इस्कॉन मंदिर तक ऑटो से गई। इसके बाद कहीं अन्य निकल गई। पूरे दिन जहां पुलिस और परिजन युवती की तलाश में जुटे रहे। वही मंगलवार की सुबह परिजनों के पास युवती का फोन आया कि वह हरिद्वार पहुंच गई है। इसके बाद परिजन भी सुबह ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
——————
Leave a Reply