108 एम्बेलेंस बनी शो पी, नहीं पहुंची सूचना

गर्मी से अचेत होकर गिरे साधु को सीएमओ की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस शो पीस बनी हुई हैं। जरूरत के समय लोगों को घंटों तक उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। ऐसा ही मामला धर्मनगरी वृंदावन में देखने को मिला। जहां एक साधु गर्मी से अचेत हो गया। फोन पर सूचना देने पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची। उसके बाद यहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जब सीएमओ से इसकी शिकायत की तब जाकर 102 एम्बुलेंस मदद को पहुंची, साधु को इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मिली जानकारी के अनुसार धर्मनगरी वृंदावन के अटला चुंगी स्थित अखंड परमधाम आश्रम के समीप मंगलवार को गर्मी से एक साधू अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। जैसे ही साधू के अचेत होकर गिरा तो मदद को आसपास के लोग दौड़ पड़े, जब मददगारों के फोन के बाद भी एम्बुलेंस घण्टों तक नहीं पहुंची तब राहगीर ने सरकार की एम्बुलेंश सेवा पर सवालिया निशान उठाते हुए नजर आए। हालांकि घण्टों बाद एक राहगीर ने सीएमओ को फोन से अवगत कराया जब सीएमओ डॉ0 शेर सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत 102 एम्बुलेंस को अपने कार्यालय से भेजा। स्थानीय निवासी कृष्णा कुशवाह जब सीएमओ के निर्देश पर 102 एम्बुलेंस पहुंची तब साधु को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*