करंट लगने से भैंस की मौत,ग्रामीणों ने किया हंगामा

मथुरा। जनपद के गांव खुर्शी में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों का तांता लग गया।
पीड़ित वीरनारायण ने बताया कि पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है। जिसकी लिखित शिकायत विद्युत विभाग में कई बार की गई लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आज तक लाइन में कोई सुधार नहीं किया। यहां का ट्रांसफार्मर सरकारी स्कूल के पास लगा हुआ है। जिससे स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अभी तो यहां पहली बरसात है। पहली बरसात में ही खंभे में करंट उतर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गई ग्रामीणों का हंगामा देख मौके पर उपजिलाधिकारी रामदत्त राम व क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर व पीड़ित को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाकर वहां से भैंस के षव को हटवाया और बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही गांव की जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के वार्ड ट्रांसफार्म के चारों तरफ दीवार लगाने के निर्देश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*