सेमीफाइनल: रवींद्र जडेजा का कमाल, मैदान पर दोहराया 11 साल पुराना इतिहास, टीम इंडिया की जीत पक्की

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने हैं. पहले बल्‍लेबाजी को उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने इंडिया को दूसरी कामयाबी हैनरी निकोल्‍स के रूप में दिलाई. उन्‍होंने कीवी बल्‍लेबाज को बोल्‍ड कर दिया. जडेजा के यह विकेट लेते ही 11 साल पुराना इतिहास फिर से दोहराया गया. इंडिया और न्‍यूजीलैंड की टीमें इससे पहले जब सेमीफाइनल में भिड़ी थीं तब भी जडेजा ने ही इंडिया को दूसरी कामयाबी दिलाई थी. उस समय टीम इंडिया मैच जीती थी. यह सेमीफाइनल 2008 में हुए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप था जिसे इंडिया ने जीता था.

2008 में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में इंडियन टीम के कप्‍तान विराट कोहली थे. उस समय न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी केन विलियमसन के पास थी. सेमीफाइनल में दोनों का सामना हुआ था. न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की थी. उस मैच में जडेजा ने ही इंडियन टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई थी. मजेदार बात है कि दोनों मैचों में जडेजा ने बोल्‍ड के जरिए ही कामयाबी हासिल की थी. बाद में इंडिया ने यह मैच 3 विकेट से जीता था.

दिलचस्‍प बात है कि आज के सेमीफाइनल में भी न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी है. संयोग देखिए कि अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में भी आज के मैच की तरह ही न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट चौथे ओवर में गिरा था.

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप और क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल के संयोग के बारे प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली और केन विलियमसन से पूछा भी गया था. दोनों ने इस पर आश्‍चर्य जताया था. कोहली ने कहा था, ‘मुझे इसकी उम्‍मीद नहीं थी. मुझे भरोसा है कि उसे (विलियमसन) को याद होगा. जब कल हमारा मैच होगा तब मैं उसे याद दिलाऊंगा. अंडर-19 से निकलकर सीनियर टीम की कप्‍तानी करना काफी अच्‍छी बात है. हमारे और उनके बैच से काफी सारे खिलाड़ी हैं. बाकी टीमों से भी खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं. यह देखकर अच्‍छा लगता है. हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.’

जब उन्‍हें याद दिलाया गया कि आपने उस मैच में विलियमसन का विकेट लिया था. इस पर कोहली ने कहा, ‘मैंने विलियमसन को आउट किया था? सच में? पता नहीं ऐसा फिर से होगा या नहीं.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*