Microsoft की वॉर्निंग: Windows 10 यूज़र्स के 5 करोड़ पीसी को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ 10 वाला पीसी है तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, वरना मुश्किल हो सकती है. दरअसल, एक बग बिल्ड नंबर 18362.207 (KB4501375) विंडोज 10 के मई, 2019 वर्जन 1903 अपडेट में एक फीचर को नुकसान पहुंचा रहा है. विंडोज़ 10 के हालिया अपडेट KB4501375 ने पहले से मौजूद कई कमियों को दूर किया, लेकिन अब इसी की वजह से कई पीसी पर खतरा मंडरा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि जिनके पीसी में वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) इन्सटॉल्ड है उनका सिस्टम प्रभावित हो सकता है. खास बात यह है कि यह बग सिर्फ और सिर्फ विंडोज़ 10 वर्ज़न को ही नुकसान पहुंचा रहा है इससे पहले के वर्ज़न को नहीं. इसके पहले के वर्ज़न पूरी तरह सुरक्षित हैं. (ये भी पढ़ें- जारी हुई चेतावनी, आपके फोन के ज़रिए नए तरीके से खाली किए जा रहे हैं बैंक अकाउंट, ना करें ये गलती)


एक अनुमान के मुताबिक इस बग की वजह से पूरी दुनिया में करीब 5 करोड़ पीसी प्रभावित हो सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर लिखा गया है, ‘रिमोट एक्सेस कनेक्शन मैनेजर (RASMAN) सर्विस काम करना बंद कर सकता है और इसमें “0xc0000005” एरर आ सकता है.’

इस खामी के चलते उन सिस्टम पर असर पड़ेगा जिनका वीपीएन प्रोफाइल Always On VPN (AOVPN) कनेक्शन पर सेट है और मैन्युअल ओनली वीपीएन प्रोफाइल्स या कनेक्शंस पर सेट नहीं है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि यह समस्या महीने के आखिरी तक हल कर ली जाएगी, लेकिन कंपनी ने इस बात का कोई आंकड़ा पेश नहीं किया कि दुनिया भर में कितने यूज़र्स पर इस बग का असर पड़ा है. (ये भी पढ़ें- Zomato ने कहा- कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए, अमेज़न-यूट्यूब ने फिर ऐसे लिए मज़े)

लेकिन इस समस्या को कैसे खत्म किया जाएगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है. माइक्रोसॉफट, विंडोज़ 10 के अपडेट को लेकर समस्या को पहले भी पब्लिश कर चुका है. पूरी दुनिया में विंडो 10 पर काम करने वाले करीब 80 करोड़ पीसी है, इसे देखते हुए अगर इस बग को वक्त रहते दूर नहीं किया गया तो दुनिया भर में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*