डीएम के समक्ष दर्ज हुई दर्जनों शिकायतें, निस्तारण के दिये निर्देश
मथुरा।तहसील महावन में तहसील दिवस का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम सर्वश्रराम मिश्र व एसएसपी शलभ माथुर पहुंचे। डीएम एसएसपी को देखकर शिकायत दर्ज कराने के लिए दूर दराज से आये ग्रामीणों का तांता लग गया। डीएम के समक्ष दर्जनों शिकायतें दर्ज की गई।जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराया जबकि कुछ समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये। इसमें रावल का राधा रानी मंदिर विवाद की शिकायत भी दर्ज कराई गई।
छाता तहसील के सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस लगा. जिसमें 1:30 बजे तक 19 शिकायतें आई संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आज मौसम भी खराब होने के कारण व ज्यादातर यह पता नहीं था कि आज समाधान दिवस है इसकी वजह से कम फरियादी छाता के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। एसडीएम राम दत्त राम ने दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया और 17 शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। दूसरी ओर तहसील मांट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ककरारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल पर भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम से लेखपाल को हटाने के लिए शिकायत की। वहीं गोवर्धन तहसील में मुडिया पूर्णिमा मेला की भीड़ के चलते कम फरियादी पहुंचे।
Leave a Reply