बहाना बनाने पर शिक्षिकाओं को लगाई लताड़, अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध बीएसए को दिये कार्यवाही के आदेश
बल्देव(मथुरा)। बुधवार को बलदेव ब्लॉक के अमीरपुर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के तेवर सख्त नजर आये। उनका रौद्र रूप में देखकर शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
जैसे ही जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र बुधवार दोपहर 12:45 पर अमीरपुर के एक ही प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। डीएम को अचानक स्कूल में देखकर शिक्षिक और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। सभी लोग इधर उधर भागने लगे। शिक्षक और हेडमास्टर डीएम के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके। जब उनको दोनों स्कूलों में एक भी बच्चा नहीं मिला। तो वे गुस्से में आ गये। हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो महज पांच शिक्षिकायें दोनों विद्यालयों में मिली। जिस पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र विद्यालय में बच्चे ना होने का कारण शिक्षिकाओं से पूछा। इस पर जब शिक्षिकाओं ने बहाना बनाया तो उन्होंने शिक्षकाओं को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में उपस्थित व अनुपस्थित सभी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन विद्यालयों में कम बच्चे आ रहे हैं उनमें तैनात शिक्षकों को हटाया जायेगा तभी सर्वशिक्षा अभियान पूरा होगा। उनके इस आदेश से जनपद के शिक्षकों में खलबली मच गई है।
Leave a Reply