वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को क्वेंटिन टैरेंटिनो ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की कहानी 70 के दशक की हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की बैकड्रॉप पर आधारित है।
नई दिल्ली। इस साल 15 अगस्त पर बॉक्स ऑफ़िस पर घमासान मचने वाला था। अक्षय कुमार की मिशन मंगल, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और बाहुबली प्रभास की साहो रिलीज़ हो रही थीं। सबकी नज़रें इस महा-मुक़ाबले पर टिकी थीं कि अगर ये तीनों फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुईं तो क्या होगा? इस सवाल का जवाब आसान तब हुआ, जब साहो की रिलीज़ आगे खिसकने की ख़बर आ गयी। मगर, अब एक बार फिर मिशन मंगल और बाटला हाउस पर ख़तरा बढ़ गया है, क्योंकि हॉलीवुड की एक बाहुबली फ़िल्म 15 अगस्त पर आ रही है।
यह फ़िल्म है Once Upon A Time In Hollywood, जिसमें हॉलीवुड के दो सुपरस्टार ब्रैड पिट और लियोनार्दो डिकैपरियो साथ आ रहे हैं। फ़िल्म में मारगोट रॉबी फ़ीमेल लीड रोल में हैं। वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड पहले 9 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, मगर जैसे ही साहो ने 15 अगस्त का कॉम्प्टीशन कम किया, वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड ने इस डेट पर दावेदारी ठोक दी।
ड्रीम स्टार कास्ट की वजह से Once Upon A Time In Hollywood को लेकर काफ़ी बातें हो रही हैं, मगर गनीमत की बात यह है कि फ़िल्म सिर्फ़ अंग्रेजी में रिलीज़ होगी, यानि मिशन मंगल और बाटला हाउस को मिलने वाली चुनौती कुछ कम हो जाएगी। वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को Quentin Tarantino ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की कहानी 70 के दशक की हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की बैकड्रॉप पर आधारित है।
इस साल घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फ़िल्म ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है। एवेंजर्स एंडगेम ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी। ऐसे में हॉलीवुड से आ रही चुनौतियों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
Leave a Reply