विवादित बयान: आजम खान ने महिला स्पीकर पर किया पर्सनल कमेंट!

नई दिल्ली। लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान जब आजम खान को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने लोकसभा स्पीकर पर ही पर्सनल कमेंट कर डाले। आजम खान ने सिटिंग महिला स्पीकर रमा देवी को देखते हुए कुछ ऐसे निजी कमेन्ट किए जिसके बाद लोकसभा में हंगामा खड़ा हो गया. बाद में स्पीकर ने आज़म के बयान को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं किए जाने के निर्देश दिए।

मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी ने आजम खान से माफी मांगने को कह दिया. इस दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 19 साल के उनके सदन के अनुभव में आज तक किसी भी सदस्य ने अध्यक्ष पद पर बैठे किसी सदस्य से, विशेषतौर पर महिला सदस्य के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर रमादेवी वहां से चली गईं. आजम खान जब महिला स्पीकर के लिए ऐसी बात कह रहे थे उस वक्त उनके बगल में बैठे अखिलेश यादव हंसते दिखाई दे रहे थे.


अखिलेश यादव ने किया बचाव
इसके बाद आजम खान का बचाव करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान की भाषा और भावना कोई गलत नहीं थी. अखिलेश के ये बोलते ही सत्ता पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष के नेताओं को बदतमीज तक कह दिया. इस बात से नाराज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव को सदन में माफी मांगने को कहा.

बीजेपी को स्पीकर ने डांटा
हंगामे के दौरान लोकसभा स्पीकर ने सत्ता पक्ष को भी फटकार लगाई. ओम बिरला ने कहा कि आप भले ही नंबर में ज्यादा हों लेकिन सदन सबको साथ में लेकर चलता है इसलिए कोई भी बैठकर नहीं बोल सकता है. इसके बाद आजम खान एक बार फिर बोलने उठे. उन्होंने कहा कि मैंने कोई असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. रमा देवी उनकी बहन की तरह प्यारी हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है तो वह मेरा इस्तीफा ले सकता है. इसके बाद वह लोकसभा से निकलकर चले गए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*