रामपुर की घटना के विरोध में ज्ञापन देने आये सपाईयों की पुलिस से झड़प
वृंदावन (मथुरा)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार की सुबह बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ सुबह-सुबह भगवान बांकेबिहारी के दर्शन किये। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मौर्य वीआईपी मार्ग स्थित निकुंज भवन पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य के साथ उनकी पत्नी राजकुमारी देवी मौर्य, पुत्र योगेश ने निकुंज भवन में हवन-पूजन मंदिर के सेवायत श्रीवर्धन गोस्वामी एवं निकुंज वर्धन गोस्वामी के सानिध्य में किया गया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ठीक 10:03 मिनट पर ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर पहुंच गए। जिसके चलते पुलिस प्रशासन को चार नंबर गेट से होकर एक नंबर गेट पर आने बाले श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए रोक दिया। हालांकि श्री मौर्य के एक नंबर गेट से मंदिर में प्रवेश कर लेने के बाद रास्ते को खोल दिया गया। जिससे आवागवन में परेशानी नहीं हुई। इस दौरान मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात रहा।
वहीं मथुरा के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कुछ सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद के नेतृत्व में रामपुर की घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां पुलिस ने उनको डिप्टी सीएम से मिलने नहीं दिया जिस पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी प्रारंभ कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।
Leave a Reply