नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (SP) को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। सपा नेता सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ शनिवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। दोनों ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में दोनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया।
Delhi: Samajwadi Party MPs Sanjay Seth and Surendra Singh Nagar who resigned from Rajya Sabha recently, join BJP in the presence of senior party leader Bhupendra Yadav pic.twitter.com/2G362W0vOq
— ANI (@ANI) August 10, 2019
सुरेन्द्र नागर और संजय सेठ सपा के बड़ा चेहरे रहे हैं. इससे पहले सपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर भी पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे.
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में शामिल होने के लिए ये दोनों नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. मोदी जी के नेतृत्व पर इन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी की विचारधारा से अलग है. ऐसी पार्टी छोड़कर ये बीजेपी में आये हैं.
बता दें कि सुरेंद्र नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े चेहरा रहे हैं. जबकि संजय सेठ भी प्रमुख पद पर सपा में रहे हैं.
सेठ ने हाल ही में राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल आने से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. संजय सेठ सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे. उच्च सदन में उनका कार्यकाल भी 2022 तक था. कहा जा रहा है कि सेठ और नागर के इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कराए जाने के बाद बीजेपी इन दोनों को फिर राज्यसभा भेजेगी.
Leave a Reply