trending news : कश्मीरी लड़कियों पर खट्टर के बयान से भड़कीं स्वाती, बोली रोमियों की….

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीर की लड़कियों को बहू बनाने को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि उनके साथ पूरा देश है, लेकिन एक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहे हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

शर्म आनी चाहिए @mlkhattar को इस वाहयात बयान पे! सड़क छाप रोमीओ की भाषा मुख्यमंत्री बोल रहा है! महिला इनके लिए वस्तु है!

PM कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं की पूरा देश उनके साथ है, तब ये नालायक़ CM अभद्र बातें कर हिंसा भड़का रहा है! इनपे हर हाल में FIR होनी चाहिए!

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए हैं. 370 के हटाए जाने को लेकर घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हम भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं.

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए इस बयान से विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.

इससे पहले भी मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया है. नवंबर 2018 में उन्होंने रेप को लेकर विवादित बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि रेप और छेड़छाड़ की 80 से 90 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं. कपल काफी वक्‍त के लि‍ए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो जाती है तो उस दिन एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*