आपस में भिड़े टीचर्स, छात्रों के सामने ही चले लात घूंसे : मिड डे मिल में हेर फेर

फतेहपुर में एक इंटर कॉलेज में मिड डे मिल में भ्रष्टाचार और हेर फेर को लेकर टीचरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें तीन शिक्षक घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। यूपी के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिड डे मिल में भष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर एक इंटर कॉलेज के शिक्षक आपस में भिड़ गए। बच्चों के सामने ही उनके बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले।

इसमें तीन शिक्षक घायल हो गए। उन्होंने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। वहीं, दोनों पक्षों की ओर से मील तहरीर के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। ये घटना खागा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज कहा है। शिक्षक सुनील कुमार ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया था कि स्कूल में गत सत्र 2023-24 में और वर्तमान सत्र में बिना मध्याह्न भोजन बनवाने में करीब दस लाख रुपए की रकम का हेरफेर किया गया है। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह शिक्षक सुनील कुमार और संदीप कुमार से कहासुनी हो गई।

वाद विवाद के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। दोनों ओर से जमकर लात घूंसे और डंडे चले। विद्यालय में मारपीट की घटना से छात्रों में अफरा तफरी मच गई। मारपीट में चांदपुर सलोरी के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार मिर्जापुर के अरुण पटेल और नई बाजार के रहने वाले संदीप कुमार घायल हो गए। वहीं, दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह का कहना है कि विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जांच पड़ताल की रही है। जल्द मामला दर्ज किया जाएगा।

सुनील कुमार ने निदेशक समेत जिले की उच्चाधिकारियों को पत्राचार करते हुए शिकायत दर्ज कराया था जिसमें छात्रों से अवैध रूप से वसूली के साथ ही बीते पूरे सत्र में बिना मध्याह्न भोजन बनवाए अवैध तरीके से छात्रों के निवाले की रकम का हेरफेर किए जाने के आरोप थे। जानकारी के मुताबिक बीते चार महीने पहले भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी और मामला कोतवाली जा पहुंचा था लेकिन प्रबंध समिति के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*