हत्या करके शव फेंकने की संभवाना, नहीं हो सकी पहचान
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे वाहनों की अवाजाही के बावजूद अपराधियों के लिए आसान टारगेट बनता जा रहा है। वारदात को अंजाम देना हो या वारदात के बाद सबूत एक्सप्रेस वे पर छोड़ जाना, एक्सप्रेस वे पर अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबे पूर कर रहे हैं। रविवार सुबह एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे युवती का शव मिलने से यही बातें लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर एक युवती का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। माना जा रहा जा है कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेक गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला, सीओ विनय कुमार चौहान और इंसेक्टर अनूप सरोज घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की एक टीम को नोएडा के लिए भेजा जा रहा है। वह उस क्षेत्र के थानों से पता करेगी कि उनके इलाके से कोई युवती तो गायब नहीं हुई है।
Leave a Reply