नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने फिल्म पैडमैन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद एक बड़ा खुलासा किया हैl ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई लोगों ने उन्हें यह फिल्म बनाने से मना किया थाl
गौरतलब है कि पैडमैन एक सामाजिक विषय पर बनी फिल्म है और यह फिल्म अरुणाचलम मुरूगनंतम से प्रेरित हैl
इस फिल्म में महिलाओं को आने वाली माहवारी की समस्या से निपटने के लिए एक पति किस जुनूनी हद तक चला जाता है, उसे इस फिल्म में दर्शाया गया हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अरुणाचलम मुरूगनंतम से प्रेरित भूमिका निभाई हैंl फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर की भी अहम भूमिका थीl
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सामजिक विषय पर पुरस्कार मिलने के बाद ट्विंकल खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं रहाl उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त कियाl साथ ही उन्होंने पैडमैन जैसे सामाजिक विषयों पर आगे भी फिल्म बनाने की बात कही है। इस फिल्म के साथ ट्विंकल खन्ना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया थाl
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद लिखा था, ‘मैं उन सभी लोगों का आभार मानती हूं खासकर अरुणाचलम मुरूगनंतम का, क्योंकि उनके कारण यह फिल्म बन पाईl इसके अलावा मैं निर्देशक आर. बाल्की का भी आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाईl मैं मेरे पति अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर का भी आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने इस शानदार फिल्म में काम कियाl यह हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन हैl’
Leave a Reply