बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्‍टर, बिजली के तारों में उलझने से हुआ हादसा

उत्‍तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्‍टर देहरादून से राशन लेकर उड़ा था और मोलड़ी से अराकोट जा रहा था. तभी उत्‍तरकाशी पहुंचने पर यह बिजली के तारों में उलझकर क्रैश हो गया.

Updated: August 21, 2019, 2:08 PM ISTउत्‍तराखंड के बाढ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यह हेलीकॉप्‍टर देहरादून  से राशन लेकर उड़ा था और मोलड़ी से अराकोट जा रहा था. तभी उत्‍तरकाशी  पहुंचने पर यह क्रैश हो गया. हादसे के वक्‍त इसमें पायलट, को-पायलट और एसडीआरएफ के जवान सहित तीन लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में जुटा यह हेलीकॉप्‍टर अचानक बिजली के तारों में उलझकर गिर गया. क्रैश हुआ हैलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन का था जिसे राहत और बचाव कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

इस हादसे पर एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि हेलीकॉप्‍टर में सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप ये घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि उत्‍तराखंड के कई इलाकों में भीषण बाढ़ आ चुकी है. ऐसे में एनडीआरएफ और सेना के जवान जहां राहत कार्य कर रहे हैं. वहीं हेलीकॉप्‍टर के माध्‍यम से उन इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*