भरे जाने लगे मथुरा शहर के प्रमुख मार्गों के गड्ढे
— श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले मार्ग किए जा रहे हैं दुरूस्त
मथुरा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के खौफ का असर अब दिखना शुरू हो गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर पूरा करने में जुट गए हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री का जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने यहां आना है। दिन रात जुटकर पीडब्लूडी व नगर निगम द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों के गड्ढे भर दिए गए हैं। यह काम निरंतर जारी है।
नया बस अड्डा या रेलवे जंक्शन से श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले मार्ग पर भूतेश्वर से लेकर स्टेट बैंक चौराहा तक गड्ढों को भर दिया गया है। वहीं भूतेश्वर से डीगगेट मसानी तक, पुराने बस अड्डे से लेकर होलीगेट, होलीगेट से भरतपुर गेट तक के मार्ग के गड्ढों को भरा गया है। इसके अलावा मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट जाने वाले मार्ग पर हो रहे गड्ढे भरे जा रहे हैं। गिट्टी और डामर डालकर इन गड्ढों को भरा गया है। नगर वासियों का कहना है कि इन गड्ढों को इतनी जल्दी भरा जा रहा है यदि इसी तरह पीडब्लूडी के अधिकारी आए दिन कार्य करते रहें तो जनपद की सड़कें दुरूस्त बनी रहेंगी। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आएं तो वहां की सड़कें भी बन जाएंगी।
लोगों का कहना है कि दिन में कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कें बनाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। यदि यह सड़कें रात्रि में बनायें तो आने जाने वाले वाहन व यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि इस पेच वर्क का टेंडर रात्रि में कार्य कराने का है। इसके चलते ट्रेफिक पुलिस को यातायात कंट्रोल करने में असुविधा हो रही है।
Leave a Reply