राखी सावंत ने दूसरे हनीमून पर किया खुलासा, Video Viral

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अजीबो-गरीब कारण से खबरों में बनी हुई हैं. 28 जुलाई को शादी करने के बाद से लेकर अब तक राखी ने अपने पति की एक झलक तक नहीं दिखाई है लेकिन आए दिन वो अपनी शादी से जुड़ी बातें करती दिखाई दे जाती हैं. बीते दिनों रेड ड्रेस में तस्वीरें शेयर करते हुए राखी ने इन्हें अपनी हनीमून पिक्चर्स बताया था. वहीं अब एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे. राखी सावंत अपने दूसरे हनीमून पर जा रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपने हनीमून की डेस्टिनेशन का भी खुलासा किया है.

राखी ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वो अपने हनीमून पर लंदन जा रही हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो में उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी लिया है. राखी ने कहा ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं अगले हफ्ते मैं लंदन, बर्मिंघम और पता नहीं कहां-कहां जा रही हूं. मैं हनीमून के लिए जा रही हूं. लेकिन इस बार मैं अकेले जा रही हूं’. यहां देखें राखी का वीडियो-

राखी ने आगे कहा, ‘क्योंकि मैंने कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ देखी थी. उसमें कंगना रनौत अकेले हनीमून पर गई थीं. इसलिए मैं भी अकेले हनीमून पर जा रही हूं. बहुत मजा आने वाला है. पूरा घुमूंगी वहां पर’. यानी अब राखी ने अपना दूसरा हनीमून मनाने का मन भी बना लिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ‘हनीमून अकेले-अकेले?’ इस पर जवाब देते हुए राखी ने कमेंट किया था लेकिन बाद में कमेंट डिलीट कर दिया. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए राखी ने अपने सभी फैंस को लंदन में मिलने के लिए इनवाइट तक कर दिया है.

बहरहाल, हम आपको बता दें कि राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 28 जुलाई को जेडब्ल्यू मैरियट में एक रूम में शादी कर ली थी. लेकिन एक डर की वजह से उन्होंने शादी की बात किसी से शेयर नहीं की थी. वो इस बात से डर गई थीं कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलेगा. राखी ने कहा था कि उन्होंने पति की तस्वीर इसलिए शेयर नहीं की है क्योंकि उनके पति को मीडिया और कैमरे के सामने आना पसंद नहीं है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*