नौहझील (मथुरा) पुलिस को शनिवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब हसनपुर रोड से नोएडा दिल्ली में सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल छीने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस पकड़ लिया।
मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया। मगर अंधेरे का लाभ उठा कर दो बदमाश भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। जिसकी निशानदेही से एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस,एक बाइक और 22 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। रविवार को क्षेत्राधिकारी मांट विनय कुमार चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अशोक कुमार उर्फ बिल्लो निवासी हसनपुर थाना नौहझील अपने साथी मानवेन्द्र उर्फ उधम सिंह और छोटू के साथ नोएडा में 58,57 और 56 सेक्टर के बीच सड़क पर लोगों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे। नौहझील इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र दहिया चौकी इंचार्ज हसनपुर चमन कुमार शर्मा ने टीम बनाकर बदमाश अशोक को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य फरार साथी मानवेन्द्र उर्फ उधम सिंह और छोटू मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। अब पुलिस फरार दोनों शातिरों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Leave a Reply