भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि मिताली वनडे क्रिकेट खेलती रहेंगी.
नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि वह वनडे क्रिकेट खेलती रहेंगी. बीसीसीआई ने मिताली राज के इस बड़े ऐलान की पुष्टि कर दी है. मिताली ने कहा है कि 2006 से टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब मैं टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह रही हूं. मेरा ध्यान 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है.
मिताली राज ने 32 टी-20 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. इनमें से तीन वर्ल्ड कप 2012, 2014 और 2016 भी शामिल हैं. साल 2006 में जब भारतीय महिला टीम ने डर्बी में अपना पहला टी-20 मैच खेला था, तब मिताली ही टीम की कप्तान थीं. मिताली ने अपने करियर में 89 टी-20 मुकाबले खेले. इनमें उन्होंने 2364 रन बनाए. मिताली ने 17 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन रहा. महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मिताली राज ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 9 मार्च 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 32 गेंद पर 30 रन बनाए थे.
संन्यास का ऐलान करते हुए मिताली राज ने कहा कि मैं 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करना चाहती हूं. देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसके लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहती हूं. मैं लगातार मुझे समर्थन देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं.
मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट में 17 अर्धशतक लगाए हैं. (फाइल फोटो)
हालांकि मिताली राज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. इस सीरीज के लिए चयनकर्ता 5 सितंबर को टीम का चयन करेंगे.
रोहित और विराट से पहले ही बनाया था ये रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के ही नाम है. उन्होंने भारतीय पुरष टीम के सदस्य रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली से भी पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे.
Leave a Reply