जगह जगह हुआ पुष्प बरसा कर स्वागत
राया (मथुरा)। ब्रजराज शेषाअवतार श्री दाऊजी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पुष्प् बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और आरती उतार कर भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ गोपालबाग में स्थित ठाकुर दाऊजी महाराज मंदिर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष व उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने दाऊजी महाराज रेवती मैया और गणेश जी की पूजा अर्चना कर किया। उन्होंने कहा कि ब्रज के राजा दाऊजी महाराज की शोभायात्रा में जो लोग एकता और भाईचारे के साथ सम्मलित हुए है। ब्रजनगरी में दाऊजी महाराज ने समय-समय पर पावन लीलाएं की और एकता भाईचारे का संदेश दिया है। ऐसे कार्यक्रमों से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मांट रोड, हाथरस रोड, कटरा बाजार, रेतिया बाजार होती हुयी मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुयी। शोभाया़त्रा में दाऊजी महाराज की आकर्षक झांकी के साथ भक्तजन दाऊजी महाराज की जय-जय कार करते चल रहे थे। वहीं मंगलमूर्ति श्रीगणेश की आकर्षक झांकी चार चांद लगा रही थी। जगह जगह भक्तजनों ने आरती उतार कर भोग प्रसाद वितरण किया। विकास वशिष्ठ एडवोकेट, अरविंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, डा प्रदुम दीक्षित, सुधीर व्यास, अखिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज चतुर्वेदी, मोहित गौड़, हरेन्द्र चौधरी, प्रवीन शर्मा, सरबन अग्रवाल, अंकुर सिंह, राकेश सिंह, महबूव हसन, संजय गोयल, कन्हैया लाल सविता, सत्यप्रकाश सविता, शंकर शर्मा, संदीप गोयल, मगनलाल पुरोहित, मनोज वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक सुभाषचन्द्र पाण्डेय मयफोर्स के साथ उपस्थित रहे।
Leave a Reply