राखी सावंत दोबारा बनेंगी दुल्हन, होने वाली है दूसरी शादी, क्या हैं सच

साल 2018 के आखिर में राखी ने दीपक कलाल से शादी करने की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. फिलहाल वह NRI रितेश से शादी को लेकर खबरों में हैं.

राखी सांवत एक बार फिर दुल्हन बनने वाली हैं. अरे घबराइए मत वो दोबारा शादी नहीं कर रहीं. बस टीवी शो ‘खतरा खतरा खतरा’  के लिए दोबारा दुल्हन का गेटअप लेंगी. खबर है कि राखी इस शो में ‘छप्पन छुरी’ नाम से एक गाने पर परफॉर्म करने के लिए आ रही हैं. इस परफॉर्मेंस के लिए राखी सावंत दुल्हन का अवतार लेंगी और एक पालकी पर सवार होकर स्टेज पर आएंगी.

देखना होगा कि इस शो पर आकर राखी  अपनी शादी के बारे में कितने राज़ खोलती हैं. क्योंकि कई बातें हैं जो अबतक छिपी हुई हैं. ये बातें केवल राखी ही जानती हैं. उनकी शादी की खबर भी इनमें से एक है. राखी ने शादी की अनाउंसमेंट की. लेकिन NRI पति रितेश का चेहरा अभी तक किसी ने नहीं देखा. शादी की खबर पर भी केवल राखी बोलती हैं. क्योंकि उनके किसी दोस्त या करीबी ने शादी की खबर की पुष्टि नहीं की है. हां राखी इंस्टाग्राम पर जरूर वीडियो पोस्ट कर अपने पति की तारीफ करते रहती हैं.

बता दें कि साल 2018 के आखिर में राखी ने दीपक कलाल से शादी करने की अनाउंसमेंट की थी. राखी ने पूरे तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शादी का ऐलान किया था और तारीख भी बताई थी. लेकिन बाद में उन्होंने इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट बताया. इस वजह अब इस शादी पर भी राखी के फैन्स और फॉलोअर्स को यकीन नहीं आ रहा है. देखने वाली बात है की राखी की इस शादी का पूरा सच कब सामने आता है और उनके पति की शक्ल कब देखने को मिलती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*