एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. उनका ये भाषण शाम करीब 7:50 पर शुरू होगा. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस मंच से पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एकजुट करेंगे. पीएम मोदी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण होगा।
क्या कहेंगे पीएम मोदीय़
पिछले दिनों ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था. उन्होंने यहां कहा था कि अब वक्त आ गया है कि इनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. माना जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी एक बार फिर से पाकिस्तान पर निशना साध सकते हैं. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा था, ‘भारत के फैसलों (कश्मीर पर) से उन्हें दिक्कत है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा. ये वो हैं जो चरमपंथ को पालते-पोसते हैं.’
Leave a Reply