मुंबई में लगे होर्डिंग्स: धमाकेदार एंट्री की तैयारी में आदित्य ठाकरे

आदित्‍य ठाकरे 3 अक्टूबर को वर्ली  विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन भरेंगे. 30 सितंबर को आदित्य ठाकरे  को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई थी.

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डेब्यू करने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. मुंबई में कई स्‍थानों पर आदित्य ठाकरे के होर्डिंग्स लगाए जा चुके हैं. गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनके पोस्टरों पर अलग-अलग भाषाओं में वर्ली के लोगों का अभिवादन किया गया है. मराठी, ऊर्दू, हिंदी, गुजराती और कई अन्य भाषाओं में लगे इन पोस्टर्स में आदित्य अपने पिता उद्धव और दादा बाला साहब ठाकरे के ही अंदाज में दिख रहे हैं.

3 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपने बेटे और पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे के नामांकन को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा भरेंगे. बता दें कि 30 सितंबर को शिवसेना ने आदित्‍य ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की थी. शिवसेना ने आदित्‍य ठाकरे को मुंबई की वर्ली सीट से टिकट दिया था. वर्तमान में यह सीट शिवसेना के कब्‍जे में है. यहां से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर आदित्‍य ठाकरे को टिकट दिया गया है.

View image on Twitter

बाला साहब ठाकरे ने खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा
बता दें कि शिवसेना की स्‍थापना बाला साहब ठाकरे ने की लेकिन उन्होंने खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा. यहां तक कि जब 1995 में पहली बार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महाराष्‍ट्र में सत्‍ता में आई थी तब भी बाला साहब ने शिवसेना नेता मनोहर जोशी को मुख्यमंत्री बनाया. खुद उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने एक बार भी चुनाव नहीं लड़ा है. हालांकि, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव ने बहुमत मिलने के बाद सीएम बनने की ख्‍वाहिश जता दी थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*