भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शनिवार को पिता बने थे. उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने बेटी को जन्म दिया था लेकिन उस समय रहाणे भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में खेल रहे थे. इस वजह से वे बेटी और पत्नी को देखने नहीं जा पाए थे. लेकिन मैच पूरा होने के बाद वे मुंबई चले गए और बेटी को जाकर देखा. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पहली बार बेटी की तस्वीर पोस्ट की. इसमें उनके साथ पत्नी राधिका भी मौजूद थीं.
जुलाई में किया था प्रेगनेंसी का खुलासा
कैप्शन के रूप में उन्होंने लिखा, ‘हैलो लव.’ बता दें कि जुलाई 2019 में रहाणे ने राधिका के प्रेगनेंट होने का खुलासा किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली थी जिसमें राधिका का बेबी बंप दिख रहा था.
हरभजन ने दी बधाई
रहाणे के पिता बनने की खबर सामने आने के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टि्वटर के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘नए-नए पिता बने अजिंक्य रहाणे को बधाई. उम्मीद करता हूं कि मां और छोटी सी राजकुमारी ठीक होंगे. जीवन का मजेदार हिस्सा अब शुरू होता है.’
रहाणे से पहले ये भी बन चुके हैं बेटी के बाप
भारतीय खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे सबसे ताजा नाम हैं जो बेटी के पिता बने हैं. उनसे पहले एमएस धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा के भी बेटी ही है. 31 साल के रहाणे भारत के लिए 58 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वे काफी समय से टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं. अभी वे
Leave a Reply