Election Results 2019: बीजेपी ने 2 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, रिजल्ट चौंकाने वाला है

बीजेपी प्रवक्ताओं से अकसर डिबेट्स में ये सवाल पूछा जाता है कि फलाने चुनाव में आपने कितने मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. ढिमाके में कितने दिए थे. तो हरियाणा में बीजेपी ने इस भ्रांति को तोड़ते हुए 2 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया. मेवात जिले की नूह और फिरोजपुर झिरका सीट पर. मेवात जिले की बात करें तो वो हरियाणा का एकलौता मुस्लिम बहुल्य इलाका है. नूह से बीजेपी ने सियासत के पुराने खिलाड़ी जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद पर भरोसा जताया है.

1. जाकिर हुसैन – नूह
जाकिर को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता तीन अलग-अलग राज्यों- पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से चुनाव लड़कर कैबिनेट मंत्री बने थे. ज़ाकिर हिंदू-मुस्लिम की 36 बिरादरी के चौधरी भी हैं. इससे पहले ज़ाकिर हुसैन सोहना में जीत हासिल करते रहे हैं.

क्या है रुझान– फिलहाल जाकिर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
जाकिर, बीजेपी – 48196 वोट
आफताब अहमद, कांग्रेस – 52245 वोट

2. नसीम अहमद- फिरोजपुर झिरका
नसीम आईएनएलडी छोड़कर बीजेपी में आए हैं. और इस वक्त वो इस सीट से विधायक भी हैं.

क्या है रुझान – नसीम भी चुनाव में काफी पिछड़ गए हैं.
मामन खान- 84494 वोट
नसीम अहमद – 47521 वोट

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*